Aug 31, 2023, 04:41 PM IST

मरकर जिंदा हुए 5,000 लोगों से बात कर चुका है ये डॉक्टर

Kuldeep Panwar

मरने के बाद स्वर्ग-नरक और आत्मा जैसी थ्योरी को वैज्ञानिक गलत मानते हैं, लेकिन अब एक डॉक्टर ने इसे पूरी तरह सही बताया है.

डेली स्टार के मुताबिक, Doctor Jeffrey Long क्लीनिक्ली डेड घोषित होने के बाद जिंदा हुए 5,000 से ज्यादा लोगों से मिल चुके हैं.

यूएस के केंटुकी में रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. लॉन्ग ने ऐसे मरीजों से बातचीत के आधार पर स्वर्ग-नरक की मौजूदगी का दावा किया है.

डॉ. लॉन्ग ने Near Death Experience Research Foundation बनाया है, जो ऐसे लोगों का अनुभव रिकॉर्ड करता है.

डॉ. लॉन्ग ने दावा किया है कि क्लिनिकली डेड लोग देख, सुन व महसूस कर सकते हैं. कुछ पैटर्न सभी केसेज में एक जैसे ही दिखे.

मरकर जिंदा हुए लोगों में किसी को सुरंग में तेज रोशनी दिखी तो किसी को घोड़े पर सवार होकर जाने का अनुभव हुआ. किसी को काली कोठरी तो किसी को खूबसूरत बगीचे दिखे.

एक महिला को क्लिनिकली डेड होने की हालत में लगा कि उसकी आत्मा घोड़े पर सवार होकर जा रही है. उसने बताया कि उसका शरीर इस दुनिया में नहीं रह गया था.

डॉ. लॉन्ग ने कहा, इन सभी का आउट ऑफ बॉडी एक्सपीरियंस था यानी मौत के बाद कोई दुनिया तो मौजूद है.

डॉ. लॉन्ग ने बगीचे, कोठरी, सुरंग जैसे अलग-अलग अनुभवों के आधार पर दावा किया है कि स्वर्ग और नरक जैसी चीजें भी मौजूद हैं.