Sep 7, 2024, 12:50 PM IST

सबसे ज्यादा दिमाग वाला जीव कौन सा है 

Anamika Mishra

तेज दिमाग वाले जीव का नाम आते ही कुत्ता या फिर कछुआ दिमाग में आता होगा. 

क्योंकि कुत्तों को वफादारी और कछुआ को समझदारी पर विचार करके चलने वाला सोचकर आपके दिमाग में ये आया होगा. 

लेकिन दुनिया का सबसे ज्यादा समझदार जीव धरती पर नहीं बल्कि पानी में रहता है. 

ये जीप ऑक्टोपस है और उसके शरीर में नौ दिमाग होते हैं. 

फीफा वर्ल्ड कप 2010 के दौरान ऑक्टोपस से भविष्यवाणी कराई गई जो सही साबित हुई थी. 

इस ऑक्टोपस का नाम 'पॉल द ऑक्टोपस' था जिसने अंतरराष्ट्रीय संगठन फुटबॉल मैच के परिणाम की भविष्यवाणी की थी. 

ऑक्टोपस के पास नौ दिमाग के साथ तीन दिल भी होते हैं. 

दो इसके गलफड़ों में ब्लड को पंप करने का काम करते हैं, वहीं तीसरा दिल शरीर के बाकी हिस्सों को ऑक्सीजन पहुंचाता है. 

इन सब के साथ ही ऑक्टोपस का खून नीले रंग का होता है. 

ऑक्टोपस को हिंदी में अष्टबाहु कहते हैं और इसके 9 में से आठ दिमाग इन्हीं आठ हाथों में होते हैं.