Sep 24, 2024, 02:32 PM IST

इतने बजे के बाद मिडिल बर्थ पर नहीं सो सकते

Anamika Mishra

आए दिन ट्रेन में कई लोग यात्रा करते हैं.

दूर का सफर तय करने के लिए लोग रिजर्वेशन करवाते हैं. 

ऐसे में ट्रेन में तीन बर्थ होती हैं अपर, मिडिल और लोवर.   

ऐसे में कई बार मिडिल बर्थ वाले अपनी सीट पर सो जाते हैं, जिससे लोगों को बैठने में दिक्कत होती है. 

लेकिन क्या आपको पता है कि मिडिल बर्थ से रिलेटेड कुछ नियम बनाए गए हैं. 

चलिए आज हम आपको इस नियम के बारे में बताते हैं. 

कोई भी यात्री दिन के समय में यात्रा के दौरान मिडिल बर्थ को नहीं खोल सकता है. 

मिडिल बर्थ पर यात्री रात के 10 बजे से सुबह 6 बेज तक ही सो सकता है.

अगर कोई यात्री उससे ज्यादा सोता है तो टीटी से इसकी शिकायत की जा सकती है.