Aug 12, 2024, 04:44 PM IST

सांप और नाग में क्या फर्क है?

Anuj Singh

सांपों का नाम सुनते ही लोग कांपने लगते हैं क्योंकि सांप बहुत जहरीले होते हैं.

कई लोगों को ऐसा लगता है कि सांप और नाग एक हैं, लेकिन दोनों में काफी फर्क होता है.

कहा जाता है नाग और सांप दोनों मौसेरे भाई हैं.

बता दें कि नाग के पास फन होता है, जिसको वो फैला सकता है.

नाग के सर पर चश्मे का आकार बना हुआ होता है, वहीं उसके पास शक्तियां भी होती हैं.

लेकिन सांप के पास किसी भी प्रकार कोई भी दिव्य शक्तियां नहीं होती हैं.

वहीं सांप किसी भी चीज को खाता या चबाता नहीं है, बल्कि उसे निगल जाता है.

सांप के मुकाबले नाग ज्यादा समय तक जीता है.

सांप किसी को भी काटता नहीं है और नाहीं जहरीला होता है.