Sep 3, 2024, 04:39 PM IST

महाराणा प्रताप ने कितने युद्ध लड़े?

Anuj Singh

राजपूत साम्राज्य में महाराणा प्रताप को सबसे शूरवीर योद्धा कहा जाता है.

महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी, चप्पली की लड़ाई और दिवेर जैसे कई युद्ध लड़ा है.

मुगलों के सामने महाराणा प्रताप ने कभी हार नहीं मानी. अपने आखिरी सांस तक उन्होंने मुगलों के खिलाफा युद्ध लड़ा था.

महाराणा प्रताप ने अकबर की सेना को 36 बार से ज्यादा बार मात दी थी.

महाराणा प्रताप मुगल सम्राट अकबर से कभी भी नहीं हारा था.

महाराणा प्रताप ने लगभग 3,000 घुड़सवारों और 400 भील धनुर्धारियों के दम पर युद्ध लड़ा था.

महाराणा ने पूरी जिंदगी में कई युद्ध लड़ें थे, जिसका आंकलन करना मुश्किल है. 

महाराणा ने मुगल चौकियों पर आक्रमण कर उदयपुर समेत 36 बेहद अहम ठिकानों पर अपना कब्जा जमा लिया था.

महाराणा प्रताप ने मुगल सम्राट अकबर को  36 बार से ज्यादा युद्ध में हराया था.