Mar 20, 2023, 12:30 AM IST

मारियो मोलिना: वैज्ञानिक, जिसने ढूंढा ओजोन में छेद

Abhishek Shukla

ग्लोबल वॉर्मिंग का कॉन्सेप्ट उन्होंने समझाया था.

उन्होंने ही ओजोन में छेद का कॉन्सेप्ट ढूंढा था.

ओजोन बचाने के लिए सरकारों को राजी करने में उनकी अहम भूमिका थी.

उनका जन्म  19 मार्च, 1943 को मेक्सिको सिटी में हुआ था.

उन्होंने अपने बाथरूम को प्रयोगशाला बना दिया था.

1970 के दशक की शुरुआत में डॉ मोलिना ने  सिंथेटिक केमेस्ट्री की स्टडी की.

उन्हें साल 1995 में रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार मिला.