May 25, 2023, 07:56 PM IST

यहां दुल्हन बिकती है? तालिबान ने निकाली अफगानी महिलाओं की रेटलिस्ट

Kuldeep Panwar

अफगानिस्तान में तालिबान प्रशासन अब शादी के लिए महिलाओं की कानूनी बिक्री करेगा.

इसके लिए बाकायदा Bride Rate List भी जारी हुई है, जिसमें अलग-अलग तरह के रेट हैं.

दुल्हनों के लिए यह रेट लिस्ट अफगानिस्तान के पकतिया प्रांत में जारी की गई है.

कुंवारी लड़की के लिए 4 लाख अफगानी रुपये और विधवा के लिए 2 लाख रुपये तय हुए हैं.

दूसरी पत्नी पाने की इच्छा रखने वाले को लड़की के परिवार को 6 लाख रुपये देने होंगे.

पहली पत्नी की मौत के बाद कुंवारी लड़की से दूसरी शादी पर 5 लाख रुपये चुकाने होंगे.

यह रेट लिस्ट सूचना-संस्कृति निदेशक खालिकयार अहमदजई ने ट्वीट की तो हंगामा मच गया.

दरअसल तालिबान सुप्रीमो अब्दुल्लाह अखुंदजादा ने ज्यादा शादी करने पर रोक लगाई थी.

तालिबान सुप्रीमो ने महिलाओं को संपत्ति की तरह खरीदने-बेचने पर भी रोक लगाई थी.

इसके बाद यह रेट लिस्ट आने को तालिबान सुप्रीमो के आदेश की अवहेलना माना गया है.

हालांकि तालिबान के वरिष्ठ अधिकारी कह रहे हैं कि यह रेट लिस्ट जल्द ही लागू किया जाएगा.