May 25, 2023, 01:09 AM IST
भारत की किस नदी पर बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा पुल?
Kuldeep Panwar
दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बन रहा आर्क रेलवे ब्रिज है.
जम्मू-श्रीनगर-बारामूला रेल प्रोजेक्ट के तहत बन रहे आर्क ब्रिज की नदी से ऊंचाई 359 मीटर है.
करीब 1315 मीटर लंबा यह पुल पेरिस के मशहूर एफिल टावर से भी 35 मीटर ज्यादा ऊंचा है.
रियासी जिले में बक्कल से कौड़ी के बीच पुल को करीब 1,486 करोड़ रुपये में बनाया गया है.
स्ट्रक्चरल स्टील से बना ब्रिज माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेलने में सक्षम होगा.
इतना मजबूत है कि रिक्टर स्केल-8 के भूकंप और 30 किलो तक के बम का धमाका भी झेल जाएगा.
अगले 120 साल तक अटूट खड़े रहने वाले चिनाब पुल को बनने में करीब 20 साल का समय लगा है.
साल 2003 में प्रस्ताव के बाद इसे 2009 में रेलवे अप्रूवल मिला और साल 2012 में निर्माण शुरू हुआ.
इस पुल का ट्रॉली ट्रायल हो चुका है. इसके दिसंबर, 2023 तक पूरी तरह तैयार हो जाने की उम्मीद है.
Next:
IAS Transfer Rules: जानिए क्या है आईएएस या आईपीएस अधिकारी के ट्रांसफर का नियम
Click To More..