May 11, 2023, 11:43 PM IST

1 लाख रुपये की खटिया!, जानिए कौन और कैसे बेच रहा है इतनी महंगी चारपाई

DNA WEB DESK

भारत में 2-3 हजार रुपये की मामूली चारपाई को एक अमेरिकी ई-कॉमर्स वेबसाइट लाखों में बेच रही है.

जूट रस्सियों की चारपाई को Etsy की वेबसाइट पर 1,12,030 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है.

Etsy ने चारपाई को 'Traditional Indian bed' लिखकर लिस्टेड किया है, जिसकी कई रेंज मौजूद हैं.

वेबसाइट पर ही दो स्टूल के साथ बिक रही एक अन्य चारपाई की कीमत 1.4 लाख रुपये रखी गई है.

इससे पहले भी विदेशी वेबसाइट पर भारतीय चारपाइयों को बेहद महंगे दाम में बेचा जा चुका है.

2021 में न्यूजीलैंड की ANNABELLE’S कंपनी ने ‘vintage Indian daybed’ नाम से चारपाई को 41,000 रुपये में बेचा था.

ऑस्ट्रेलिया में भी डेनियल ब्लूरे नाम का म्यूजिक टीचर भारतीय चारपाई बनवाकर 50,000 रुपये में बेच रहा है.

डेनियल ब्लूरे को चारपाई तब पसंद आई थी, जब वह साल 2010 में भारत घूमने के लिए आया था.