May 11, 2023, 07:59 PM IST

क्या आपको पता है उत्तर प्रदेश में हर दिन कितने करोड़ की शराब पीते हैं लोग

Kuldeep Panwar

'पियक्कड़ों का उत्तर प्रदेश', यह बात स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट शराब-बीयर का सेल डाटा कह रहा है.

प्रयागराज स्थित एक्साइज हेडक्वार्टर के मुताबिक, यूपी के लोग रोज 115 करोड़ रुपये की शराब पीते हैं. 

शराब-बीयर के शौकीन बढ़े हैं, क्योंकि दो साल पहले प्रदेश में रोजाना 85 करोड़ रुपये की बिक्री होती थी.

यूपी के लगभग हर जिले में रोजाना 2.5 से 3 करोड़ रुपये तक की शराब-बीयर पी जाती है.

एक्साइज डाटा के मुताबिक, कुछ जिलों में तो रोजाना की बिक्री 12 से 15 करोड़ रुपये तक है.

नोएडा-गाजियाबाद में सबसे ज्यादा शराब-बीयर बिकती है, जहां एवरेज डेली सेल 13-14 करोड़ रुपये की है.

आगरा में 12 करोड़, मेरठ में 10 करोड़, लखनऊ में 10-12 करोड़ रुपये की एवरेज डेली सेल है.

कानपुर में 8-10 करोड़ और वाराणसी में 6-8 करोड़ रुपये तक की शराब-बीयर रोजाना बिक जाती है.

यूपी के 'पियक्कड़ प्रदेश' होने का सबूत देश के कुल शराब राजस्व में इसकी 45-50% हिस्सेदारी से भी मिलता है.