Dec 12, 2023, 07:53 AM IST

कहां है 'नरक का दरवाजा', 52 साल से जल रही है आग

DNA WEB DESK

धरती पर मौजूद इस भयानक कुएं में पिछले 52 साल से लगातार आग जल रही है

हैरानी की बात है कि यह आग अपने आप जल रही है और इसे बुझाया नहीं जा सका है

यह 'नरक का दरवाजा' तुर्कमेनिस्तान के कराकुम मरूस्थल में मौजूद है

साल 1971 में लगी यह आग पिछले 52 सालों से अनवरत जलती आ रही है

230 फीट चौड़े इस कुएं जैसे गड्ढे को 'दरवाजा गैस क्रेटर' भी कहा जाता है

1971 में सोवियत यूनियन की ओर से की जा रही ड्रिलिंग के दौरान लग गई थी यह आग

यह आग गैस के एक प्राकृतिक स्रोत पर लगी थी और आसपास की जमीन उसी में समा गई थी

शुरुआत में अनुमान लगाया गया था कि कुछ ही हफ्तों में आग बुझ जाएगी लेकिन अब इसको जलते 52 साल हो गए हैं

जनवरी 2022 में तुर्कमेनिस्तान ने इस आग को बुझाने की दिशा में कुछ प्रयास शुरू किए हैं