Aug 16, 2023, 04:11 PM IST

एक बार में कितने अंडे देता है King Cobra, नंबर जान चौंक जाएंगे आप

DNA WEB DESK

किंग कोबरा लंबे और बड़े आकार का सांप होता है. यह बहुत खतरनाक माना जाता है.

किंग कोबरा अपना शिकार अन्य सांपों की तरह डसता नहीं है, बल्कि उसे निगलता है.

इस नस्ल के सांप की आमतौर पर लंबाई 10 से 13 फीट की होती है. 

किंग कोबरा ज्यादातर भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, मलेशिया और इंडोनेशिया में पाया जाता है.

इस सांप की नस्ल इसलिए ज्यादा होती है, क्योंकि किंग कोबरा मादा सबसे ज्यादा अंडे देती है.

किंग कोबरा मादा एक बार में 10 से 30 अंडे देती है. यह अंडे 48 से 70 दिन में फूटते हैं और तब बच्चे निकलते हैं.

अंडे से निलने बच्चों की लंबाई 20 से 30 सेंटीमीटर (8-12 इंच) होती है.

जानकारों की माने तो कोबरा मादा अप्रैल और जुलाई महीने के बीच अंडे देती है.