Apr 8, 2023, 04:42 AM IST

32 साल में कीं इतनी सारी शादियां कि बना दिया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Kuldeep Panwar

Giovanni Vigliotto ने 32 साल के दौरान 105 अलग-अलग महिलाओं के साथ शादी की थी.

गिनीज ने उसका नाम most bigamous marriages (सबसे ज्यादा द्विविवाह) करने के रिकॉर्ड में दर्ज किया है.

उसने ये शादियां अमेरिका के 27 राज्यों और 14 अन्य देशों में कीं, लेकिन किसी को कभी तलाक नहीं दिया.

मजे की बात ये है कि Giovanni Vigliotto उसका रियल नाम नहीं था. उसका असली नाम आज भी किसी को नहीं पता.

Giovanni Vigliotto की शादियों का सिलसिला साल 1983 में जाकर थमा, जब उसे जेल की सजा हो गई.

Vigliotto को ज्यादातर पत्नियां कबाड़ी बाजारों में मिलीं, जहां वह उससे पहली शादी में ठगा सामान बेचने आता था.

Vigliotto एक पूर्व पत्नी Sharon Clark के कारण ही पकड़ा गया, जो इंडियाना में कबाड़ी बाजार की मैनेजर थी.

Vigliotto से धोखा खाने के बाद क्लार्क ने उसे करीब पांच महीने बाद फ्लोरिडा में तलाश लिया और पुलिस में कंपलेंट की.

Vigliotto ने फ्लोरिडा में भी एरिजोना निवासी पैट्रीशियन एन गार्डनर से शादी कर ली थी. यही शादी उसे जेल ले गई.

फ्लोरिडा में द्विविवाह पर प्रतिबंध था और Vigliotto ने गार्डनर से शादी से पहले क्लार्क से तलाक नहीं लिया था.

Vigliotto को पुलिस ने 28 दिसंबर, 1981 को गिरफ्तार किया, फिर उसे फ्रॉड और अवैध संबंध का दोषी पाया गया.

1983 में Vigliotto को फीनिक्स शहर की अदालत ने 34 साल कैद और 3.36 लाख डॉलर जुर्माने की सजा सुनाई.

जेल जाने के 8 साल बाद ही एरिजोना स्टेट प्रिजन में Vigliotto की ब्रेन हेमरेज के कारण मौत हो गई.