Apr 13, 2023, 05:30 AM IST

Success Story: मुंबई के सफाईकर्मी से ब्रिटेन का पीएचडी स्कॉलर बना ये युवक

Kuldeep Panwar

बृहनमुंबई नगर निगम (BMC) में सफाईकर्मी मयूर हेलिया अब PHD करने ब्रिटेन जा रहे हैं.

मयूर को 12 साल पहले पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे में सफाईकर्मी की जॉब मिली थी.

तब मयूर कक्षा-12 में थे. उन्हें याद है कैसे पहले दिन उन्होंने 500 मुर्गों के कटे हुए अवशेष उठाए थे.

12 साल से वे हर रात बांद्रा में मोटरलोडर (कूड़े को वैन में लादने वाला) के तौर पर काम करने जाते थे.

फिर भी मयूर ने अपनी पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी, इसी के नतीजे में उन्हें ब्रिटेन जाने का मौका मिला है.

अब वे ब्रिटेन की लैंकशायर यूनिवर्सिटी से PHD करेंगे, जिसका सारा खर्च सरकार उठाएगी.

उनकी PHD का सब्जेक्ट है Hazardous Sanitation Labour: Historic Legacies and Shifting Realities.

मयूर का परिवार पीढ़ियों से सफाईकर्मी का काम कर रहा है. उनके पिता से पहले दादा भी इसी काम में थे.

टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के दलितों से संबंधित कोर्स में अप्लाई करने से मयूर की किस्मत पलट गई.

इसी कोर्स को करने के दौरान उन्हें वो मौका मिला, जिसके चलते वे ब्रिटेन से PHD करने जा रहे हैं.