May 25, 2023, 11:48 PM IST

Virat Kohli के घर से 5 गुना ज्यादा कीमत में बिकी Tipu Sultan की तलवार

Kuldeep Panwar

भारत में मैसूर के राजा टीपू सुल्तान को लेकर राजनीतिक दलों में जुबानी तलवारें खिंचती रहती हैं.

उसी टीपू सुल्तान की 18वीं सदी में बनी असली तलवार लंदन में 143 करोड़ रुपये में नीलाम हुई है.

यह कीमत क्रिकेटर विराट कोहली के मुंबई स्थित 34 करोड़ रुपये के फ्लैट से करीब 5 गुना ज्यादा है.

ऑक्शन हाउस बोनहम्स के मुताबिक, टीपू की तलवार को उम्मीद से 7 गुना ज्यादा रकम मिली है.

ऑक्शन हाउस के हिसाब से ये तलवार आज तक की सबसे महंगी भारतीय और इस्लामिक ऑब्जेक्ट है.

टीपू सुल्तान की ब्रिटिश आर्मी ने 4 मई, 1799 को उनकी राजधानी श्रीरंगापट्टम में युद्ध के दौरान हत्या की थी.

टीपू की हत्या के बाद ब्रिटिश सेना ने उनके बहुत से हथियार लूटे थे, जिनमें यह तलवार भी शामिल थी.

हैंडल पर 'शासक की तलवार' लिखी इस तलवार पर भगवान की पांच क्वालिटी भी गुदी हुई हैं.

यह तलवार टीपू के बेडरूम से निकालकर ब्रिटिश मेजर जनरल डेविड बायर्ड को विनिंग टोकन के तौर पर दी गई थी.