Apr 22, 2023, 05:56 AM IST

Anurag Malu: तीन दिन 300 मीटर गहरी बर्फीली खाई में दबकर भी जिंदा निकला ये भारतीय पर्वतारोही

Kuldeep Panwar

नेपाल के 8,091 मीटर ऊंचे अन्नपूर्णा शिखर से भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू को रेस्क्यू किया गया है.

अनुराग मालू करीब 300 मीटर गहरी बर्फीली खाई में 3 दिन तक बर्फ के अंदर दबकर भी जिंदा निकले हैं.

उनके जिंदा बचने को चमत्कार माना जा रहा है. हालांकि फिलहाल वे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.

34 साल के अनुराग राजस्थान के किशनगढ़ के निवासी हैं, वे 17 अप्रैल को गहरी खाई में गिर गए थे.

दुनिया के 10वें सबसे ऊंचे पर्वत अन्नपूर्णा पर जिस खाई में मालू गिरे थे, वो समुद्र तल से 6,000 मीटर ऊंची थी.

इस खाई से उन्हें पोलैंड की मशहूर पर्वातरोही एडम बिलेकी ने सात नेपाली शेरपाओं के साथ मिलकर बचाया है.

अनुराग दुनिया के 8,000 मीटर से ऊंचे 14 पर्वतों और 7 महाद्वीपों के 7 सबसे ऊंचे पर्वतों पर चढ़ने के मिशन पर हैं.

साल 2010 में आईआईटी दिल्ली से बीटेक कर चुके अनुराग मालू पर्वतारोही के साथ ही एंटरप्रेन्योर भी हैं.

उनके ट्विटर प्रोफाइल @anuragmaloo के मुताबिक, वे स्टार्टअप को बढ़ावा देने वाली 5 ग्लोबल कंपनियों से जुड़े हैं. 

माउंट अन्नपूर्णा शिखर से गुरुवार को एक अन्य भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर को भी रेस्क्यू किया गया है.

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की माउंटेन गर्ल बलजीत शिखर से उतरते समय बर्फ में लापता हो गई थीं.