Jul 21, 2024, 07:17 PM IST

दुनिया की 5 बड़ी नदियां जिन्हें कहा जाता है 'छोटा समुद्र'

Aditya Prakash

दुनिया की 5 नदियां इतनी लंबी और इतनी बड़ी है कि अक्सर इन्हें  'छोटा समंदर' कहा जाता है.

आइए जानते हैं कि ये नदियां कौन-कौन सी है. और इसकी लंबाई कितनी है.

पहले स्थान पर नील नदी है. ये नदी नॉर्थ-ईस्ट अफ्रीका में बहती है. इसकी लंबाई 6650 किलोमीटर है.

दूसरे स्थान पर अमेजन नदी है. ये नदी साउथ अमेरिका में बहती है. इसकी लंबाई 6400 किलोमीटर है.

तीसरे स्थान पर यांगत्जी नदी है. चीन में बहने वाली इस नदी की लंबाई 6300 किलोमीटर है. 

चौथे स्थान पर मिसिसिपी-मिसौरी नदी है. यूएस यानी अमेरिका में बहने वाली इस नदी की लंबाई 6275 किलोमीटर है.

पांचवें स्थान पर येनिस-अंगारा-सेलेंगा नदी है. रूस और मंगोलिया से होकर बहने वाली इस नदी की लंबाई 5539 किलोमीटर है.

ये पांचों दुनिया की सबसे बड़ी पांच नदियों में शुमार है. पूरे विश्व से लोग इन नदियों की सैर करने आते हैं. ये सभी नदियां विश्व पर्यटकों के सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है.

दुनिया की सबसे बड़ी 10 नदियों में भारत की कोई नदी नहीं है. गंगा देश की सबसे बड़ी नदी है. इसकी लंबाई 2525 किमी है.