Oct 26, 2023, 09:25 AM IST

क्या है अमेरिका का गन कल्चर

DNA WEB DESK

अमेरिका का गन कल्चर, आम लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है.

लेविनस्टन में सरेआम हुई फायरिंग हुई है.

अभी तक 22 लोगों की मौत हुई है और कई दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. 

लोग हथियार लेकर पागलों की तरह फायरिंग कर रहे हैं. अमेरिका में हुए नरसंहार के लिए वहां का गन कल्चर जिम्मेदार है.

अमेरिका में हथियार रखना, संवैधानिक अधिकारों में शुमार है. अमेरिका में कपड़े की तरह हथियारों की शॉपिंग की जा सकती है. 

साल 2020 तक उपलब्ध सीडीसी के आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ शूटिंग या फायरिंग की वजह से 45,222 लोगों की जान जा चुकी है.  

अमेरिका में बंदूकों का व्यापार भी बेहद फल-फूल रहा है. 

साल 1791 में अमेरिका के संविधान में दूसरा संशोधन लागू हुआ था. इसके तहत अमेरिकी नागरिकों को हथियार रखने के अधिकार दिए गए थे. 

अमेरिका में दशकों तक गन कल्चर की वजह से लाखों लोगों ने अपनी जानें गंवाई.

इन मौतों का बोझ अमेरिका की संसद पर समय के साथ बढ़ता चला गया.

अमेरिका में नस्लवाद भी ऐसी हिंसाओं की एक वजह है.

अगर अमेरिका हथियारों की नीति में बदलाव नहीं करता है तो वहां ऐसी ही त्रासदी मचती रहेगी.