Oct 31, 2024, 01:52 PM IST
राजा और महाराजा में क्या होता है अंतर?
Sumit Tiwari
अक्सर हम राजा और महाराजाओं के बारें में सुनते आए हैं.
लेकिन क्या आप जानते है कि इन दोनों में बहुत अंतर होता हैं. ये दोनों पद अलग-अलग है.
राजा-महाराजाओं की रहन-सहन की सैनी दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं.
इतिहास के पन्ने भी इसकी कहानी सुनाते थकते नहीं हैं.
अगर हम राजा की बता करें तो राजा एक छोटे से प्रांत पर या क्षेत्र पर राज करता है.
जबकि महाराजा के कई प्रांतों से बने साम्राज्य पर राज करता हैं.
राजा किसी अन्य प्रदेश या प्रान्त में दखल देने का अधिकार नहीं होता.
Next:
गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ा देगा ये जूस, वसा से जमी नसें होंगी एकदम साफ
Click To More..