Oct 15, 2024, 04:16 PM IST

कैसा होता है पारसी धर्म

Aditya Prakash

पारसी धर्म ईरान का एक पुराना धर्म है, वहां इस्लाम आने से पहले इसी धर्म का दबदबा कायम था.

इस धर्म में एकेश्वरवादी पद्धति शामिल हैं. पारसी लोग अहुरमज्दा भगवान के प्रति अपनी आस्था रखते हैं. 

इस धर्म में देवदूत और परलोक जैसी बातों की भी मान्यता मौजूद है.

इस धर्म के मुताबिक आत्मा को मृत्यु के बाद न्याय का सामना करना पड़ता है. इसके बाद ही स्वर्ग और नर्क का फैसला होता है.

ये धर्म एक समय में फारस में मुख्य धर्म हुआ करता था,  Achaemenid और Sassanian साम्राज्यों के समय इस धर्म का जलवा था.

इस धर्म की स्थापना पैगंबर जरथुस्त्र के द्वारा किया गया. आज से करीब 3500 साल पहले ये अपने वजूद में आया था.

पारसी लोग रोजना अपने अनुष्ठानों में अग्नि को देवदूत के रूप में पूजते हैं. मरने के बाद शवों को खाली स्थान में छोड़ दिया जाता है.