Sep 10, 2024, 12:24 PM IST

नाग और नागिन में होता है ये अंतर

Anamika Mishra

मान्यताओं के अनुसार नाग-नागिन हमेशा जोड़े में रहते हैं. 

इंसान नाग और नागिन में फर्क नहीं पहचान पाता है.  

बाहर से नर और मादा दोनों एक ही तरह दिखाई देते हैं. 

लेकिन नागिन की तुलना में नाग छोटे होते हैं.  

साथ ही कई प्रजातियों में नर सांप की पूंछ बहुत लंबी और पतली होती है.  

वहीं, नागिन का शरीर नाग की तुलना में बड़ा और भारी होता है. 

नागिन की पूंछ पीछे से थोड़ी छोटी होती है. 

नाग में सेमी हेमिपेनिस नमक दोहरे अंग होते हैं. 

नागिन का शरीर भारी होता है खासकर तब जब वो गर्भवती होती है.