Dec 14, 2023, 01:20 PM IST

माउजर, रिवॉल्वर और पिस्टल में क्या होता है अंतर

DNA WEB DESK

क्या आपको पता है कि बंदूक कितने तरह की होती है.

माउजर, रिवॉल्वर और पिस्टल में अंतर क्या होता है. 

अगर नहीं जानते हैं आप तो हम बताते हैं.

माउजर, रिवॉल्वर और पिस्टल हैं तो हैंडगन पर इनके काम अलग-अलग हैं.

इनकी कीमतों में जमीन और आसमान का अंतर होता है.

पिस्टल से अधिकतम 18 गोलियां फायर की जा सकती हैं.

माउजर से 20 गोलियां दागी जा सकती हैं. इससे 6 राउंड फायर किया जा सकता है.

पिस्टल से बेहद आधुनिक होती है.

रिवॉल्वर में 6 गोलियां भरी जा सकती हैं.