Jan 9, 2024, 08:29 PM IST

ATM card में लगी चिप का होता है ये काम

Kavita Mishra

आजकल हर किसी के पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होता है. आपने यह भी देखा होगा कि इन कार्ड्स में एक चिप लगी होती है.

क्या आपने सोचा कि इस चिप का क्या काम होता है? चलिए हम आपको इसका जवाब देते हैं. 

डेबिट और क्रेडिट कार्डों में लगा चिप एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है, जो कार्ड के साथी इंटरैक्शन को सुरक्षित करने के लिए बनाया गया है.

एटीएम कार्ड में लगी हुई चिप को ईवीएम चिप कहा जाता है. 

जब भी आप कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तब यह ईवीएम चिप एक यूनिक ट्रांजैक्शन कोड बनती है. जो कि बाद में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

चिप कार्ड और डिवाइस के बीच सुरक्षित संचार के लिए क्रिप्टोग्राफिक प्रोटोकॉल का उपयोग करता है.

चिप कार्ड उपयोगकर्ता के खाते से पैसे निकालता है और लेन-देन को पूरा करने के लिए आवश्यक डेटा को भेजता है.

एटीएम कार्ड में चिप होने से यह कार्ड काफी सुरक्षित हो जाता है. चिप के चलते कार्ड का क्लोन नहीं बनाया जा सकता.

 इससे एटीएम कार्ड से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए काफी मदद मिलती है.