Nov 6, 2023, 04:58 PM IST

कितने में बिकता है सांप का जहर 

DNA WEB DESK

यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में एफआईआर दर्ज की है.

जिसके बाद यह बात सामने आई है कि मेट्रो शहरों की रेव पार्टियों में सांप के जहर की मांग बड़े पैमाने पर हो रही है. 

ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर सांपों के जहर का कारोबार क्यों किया जाता है, 

चलिए हम आपको बताते हैं कि सांप का जहर कितने में बिकता है और इसका इस्तेमाल किस चीज़ में किया जाता है. 

सांप के जहर की डिमांड काफी ज्यादा है, इसी आधार पर रेट भी वसूला जाता है.

सांप के जहर के 10 ग्राम की सीसी एक लाख रुपये में बिकती है. जबकि भारत में पाए जाने वाले स्‍पेक्‍टेकल्‍ड कोबरा के एक ग्राम जहर की कीमत करीब साढे बारह हजार रुपये है. 

दुनिया भर में करीब 3000 हजार तरह के सांप पाए जाते हैं. भारत में भी 272 प्रजाति के सांप मिलते हैं.

इनमें से केवल 58 प्रजाति के सांप ही जहरीले हैं. कॉमन करैत, रसल्‍स वाइपर, सॉ-स्‍केल्‍ड वाइपर और इंडियन कोबरा भारत के चार सबसे जहरीले सांप हैं. 

सांपों के जहर की कीमत उनकी प्रजाति के आधार पर अलग-अलग होती है. इसके अलावा अलग-अलग देशों में भी रेट अलग-अलग हैं.