Nov 7, 2023, 11:27 PM IST

श्रीलंका में है रावण के महल के साक्ष्य

DNA WEB DESK

आपने रावण को लेकर कई तरह की बातें सुनी होंगी, उसके ज्ञान के बारे में आपने काफी कुछ सुना होगा. 

आपने यह भी कई बार सुना होगा कि श्रीलंका में रामायण से जुड़े कई साक्ष्य अभी भी मौजूद हैं.

क्या आप जानते हैं कि रावण का महल कहां और कैसा है, कहा जाता है कि आज भी रावण का शव यहां दफन है. 

आइए हम आपको बताते हैं कि श्रीलंका में रावण का महल कहां था और यहां पर कौनसे साक्ष्य मौजूद हैं.

 आज श्रीलंका में जो सिगिरिया नाम की जगह है, कहा जाता है कि वहां कभी रावण का महल हुआ करता था.

पुरातत्व विभाग को श्रीलंका में एक महल मिला है, जिसे रामायण काल का बताया जाता है.

सिगरिया चट्टान के शीर्ष पर एक प्राचीन महल के अवशेष हैं, जो किलेबंदी, सीढ़ीदार बगीचे, तालाब, नहर, गलियों और फव्वारों से घिरा हुआ है. 

इसी से ये अंदाजा लगाया जाता है कि रावण का यह महल रहा होगा.