Apr 5, 2024, 03:17 PM IST

अंतरिक्ष में किस स्पीड से उड़ता है सैटेलाइट?

Smita Mugdha

अंतरिक्ष में सैटेलाइट जाने की खबरें तो हम अक्सर ही पढ़ते और सुनते रहते हैं.

क्या आप जानते हैं कि स्पेस में सैटेलाइट किस गति से आगे बढ़ते हैं? 

सैटेलाइट की स्पीड के बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे, क्योंकि शायद ही इसका जवाब जानते हों. 

जब भी धरती से कोई सैटेलाइट छोड़ा जाता है तो वो काफी स्पीड से ऊपर जाता है और फिर स्पेस में ट्रैवल करता है.

सैटेलाइट की स्पीड अलग-अलग जगहों पर अलग होती है. कई ऑरबिट में कम तो कहीं ज्यादा स्पीड होती है.

इसकी स्पीड बुलेट ट्रेन से कई गुना ज्यादा है, जिसकी स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा बताया जाता है.

इस स्पीड से अगर ये पूरे दिन पृथ्वी के चारों ओर घूमता है तो ये एक दिन में पूरी पृथ्वी के 14 बार चक्कर लगा लेता है.

अगर सैटेलाइट में लगने वाले ईंधन की बात करें, तो फ्यूल इकोनॉमी एक लग्जरी कार से भी कम है.

ऑरबिट में करीब 2500 सैटेलाइट घूम रहे हैं और कहा जाता है कि अंतरिक्ष में इनका काफी कचरा भी हो चुका है.