Nov 4, 2023, 02:00 PM IST

महाभारत में क्या 70 फीट लंबे थे महाबली भीम

DNA WEB DESK

महाभारत के सबसे बलशाली योद्धाओं में भीम की गिनती होती है.

मल्ल और गदा युद्ध में उनसे कोई जीत नहीं पाता है.

भीम के बारे में कहा जाता है के विशालकाय थे.

लोग तो यहां तक कहते हैं कि उनकी हाइट 70 फीट थी. 

पर यह सच नहीं है. पुराणों में युग के हिसाब से पुरुषों की लंबाई का जिक्र है.

सतयुग में मुनुष्य 40 फीट तक लंबे होते थे, त्रेता में 21 फुट, द्वापर में 10 से 15 फीट तक और कलियुग में 5 से 6 फीट.

ऐसा हो सकता है कि भीम की लंबाई 10 से 15 फीट के बीच में हो. इसी अनुपात में उनका वजन भी रहा होगा.