Sep 21, 2023, 12:09 PM IST

WhatsApp चैट को रखना है सीक्रेट, 10 सेंकेंड में करें ये काम

DNA WEB DESK

अगर आपका फोन कोई अनलॉक कर ले जाए तो भी आपकी चैट रिवील नहीं होगी.

कुछ आसान स्टेप्स आपकी Whatsapp Chat को प्राइवेट बना सकते हैं.

आप अपने अलग फोल्डर में चैट को प्रोटेक्ट कर सकते हैं. 

आप बेहद आसानी से अपनी प्राइवेसी बचाए रख सकते हैं.

जिस चैट को आप लॉक करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें. 

Chat Info पर आप क्लिक करें.

लॉक पर जाएं और चैट लॉक सलेक्ट करें. 

लॉक पर क्लिक करें और फिंगरप्रिंट या Face ID पर क्लिक करें.

चैट फोल्डर में चैट्स पढ़ने के लिए व्यू सलेक्ट करें. अब आप बिना पासवर्ड इसे नहीं पढ़ सकते हैं.