Nov 8, 2024, 07:10 PM IST
इस मंडी में दुल्हन खरीदने आते हैं लोग
Kuldeep Panwar
आपने बाजार में हर चीज बिकती देखी होगी, लेकिन कभी दुल्हन को आलू-प्याज की तरह बिकते हुए और उसकी कीमत लगते हुए देखा है?
आज हम आपको ऐसी ही एक मंडी के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दुल्हन की खरीद-बेच भी बिल्कुल आलू-प्याज की तरह ही की जाती है.
भले ही सुनने में यह हैरतअंगेज लग रहा है, लेकिन सच में एक ऐसी जगह है, जहां दुल्हन की मंडी में मां-बाप अपनी बेटी बेचने आते हैं.
दुल्हन की यह मंडी भारत में नहीं है बल्कि यूरोपीय देश बुल्गारिया के स्टारा जागोर नाम की जगह पर लगती है, जो जिप्सी आदिवासी इलाका है.
जिप्सी ब्राइड मार्केट के नाम से मशहूर इस मंडी में लड़कियां अपने दूल्हे को लुभाने के लिए खूबसूरत दिखने को सज-धजकर तैयार होती हैं.
दुल्हन का यह बाजार बसंत और गर्मियों के दौरान अलग-अलग धार्मिक छुट्टियों के बीच में एक साल में चार बार कई दिन के लिए लगता है.
यहां कलाइडजिस या रोमा समुदाय के लोग ही दुल्हन खरीद सकते हैं, जो यहां नाचने, खाने-पीने के बीच दुल्हन चुनकर उसे घर ले जाते हैं.
कलाइडजिस समुदाय 12वीं सदी में पूर्वी यूरोप के कई देशों में बस गया था. इस समुदाय में बाहरी समुदाय से शादी करने की इजाजत नहीं है.
गरीब परिवार विवाह का खर्च नहीं उठा सकते, इसलिए हर साल यह मेला लगाया जाता है, जिसमें गरीब लोग बेटी के लिए दूल्हा तलाशते हैं.
इस बाजार में शादी के लिए लाई गई दुल्हन के कुंआरी होने पर ऊंची कीमत मिलती है, जबकि गैर कुंआरी युवती को कम कीमत पर बेचते हैं.
इस कारण समुदाय की लड़कियां शादी से पहले किसी भी पुरुष से बात नहीं कर सकती हैं. उनका मानना है कि इससे कीमत घट जाती है.
दुल्हन को पसंद करने के बाद लड़के का परिवार लड़की के परिवार को तय रकम देता है और फिर रीति-रिवाज के साथ शादी की जाती है.
बुल्गारिया सरकार ने इस प्रथा का अवैध करार दे दिया है, लेकिन कलाइडजिस समुदाय अपनी सदियों पुरानी परंपरा छोड़ने को तैयार नहीं है.
Next:
किंग कोबरा क्या इंसानों को दौड़ाकर डंसता है?
Click To More..