Sep 22, 2024, 01:11 AM IST

IAS अफसर देने वाली 'फैक्ट्री' है ये भारतीय राज्य

Kuldeep Panwar

सिविल सेवा परीक्षा पास करना एक ऐसा सपना है, जिसे भारत में हर साल लाखों युवा देखते हैं. लेकिन कुछ ही युवा इसे सच कर पाते हैं.

सिविल सेवा परीक्षा यानी UPSC Exam पास कर IAS अफसर बनने वाले युवा ही देश का प्रशासन जिले से लेकर PMO तक संभालते हैं.

यूपीएससी की तैयारी के लिए पूरे देश के युवा दिल्ली आते हैं. ये तो सब जानते हैं, लेकिन ये एग्जाम पास करने वाले युवा सबसे ज्यादा किस राज्य के हैं. क्या आप ये जानते हैं?

चलिए हम बताते हैं आपको कौन सा भारतीय राज्य IAS अफसर देने की 'फैक्ट्री' कहलाता है और किन-किन राज्यों के युवा इस एग्जाम में अव्वल हैं.

उत्तर प्रदेश को IAS अफसर देने की 'फैक्ट्री' कहा जाता है. हर साल यूपीएससी एग्जाम पास करने वाले युवाओं में 20-25% यूपी के ही होते हैं.

यूपी के इतने ज्यादा IAS अफसर देने का कारण यहां लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ समेत कई शहरों में तैयारी के संसाधनों की उपलब्धता है.

उत्तर प्रदेश के बाद देश में IAS अफसर देने की दूसरी 'फैक्ट्री' बिहार है, जहां के 15-18% युवा हर साल यूपीएससी एग्जाम पास करते हैं.

इन दोनों राज्यों के बाद तेलंगाना, तमिलनाडु, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के युवा भी हर साल बड़ी संख्या में IAS अफसर बनते हैं.

UPSC एग्जाम पास करने वाले युवाओं में राजस्थान की 5-8%, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की 5-6% तथा तमिलनाडु की 5-7% हिस्सेदारी रहती है.

महाराष्ट्र के 4-5% युवा और पंजाब के 3-5% युवा सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट में हर साल शामिल पाए जाते हैं.

भले ही इन राज्यों का दबदबा हर साल यूपीएससी एग्जाम के रिजल्ट में रहता है, लेकिन असल कारण राज्य नहीं बल्कि कैंडिडेट की तैयारी, कड़ी मेहनत और मानसिक दृढ़ता होती है.