Oct 21, 2024, 02:54 PM IST

भारत में सांपों का गांव कौन सा है?

Aditya Prakash

आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि अपने देश के भीतर ही एक सांपों का गांव भी है.

ये गांव महाराष्ट्र के सुदूर इलाके में  मौजूद है, इसका नाम 'शेतफाल' है.

इस गांव के घर-घर में सांप ही सांप दिखाई देते हैं. 

यहां के सांप इसानों के बीच उनके दोस्त की तरह रहते हैं.

इस गांव में ज्यदाातर घरों में कोबरा पाए जाते हैं. 

एक से बढ़कर एक जहरिले सांप यहां देखने को मिलते हैं.

इस गांव के बच्चे भी कोबरा और दूसरे जहरीले सांपों के बीच खेलकर बड़े होते हैं.

यहां के लोगों को सांपों से कोई डर नहीं होता है, और यहां न ही आज तक किसी को सांप ने काटा है.

इस जगह की पहचान पूरी दुनिया में सांप के गांव के तौर पर होती है.