Oct 21, 2024, 01:32 PM IST

मुसलमानों के किस धर्मयुद्ध को ‘गजवा’ कहते हैं

Aditya Prakash

अक्सर हम देखते हैं कि पाकिस्तान की तरफ से भारत को गजवा-ए-हिंद की धमकी मिलती है.

इस तरह की धमकियां वहां के मौलवी और अतिवादी सगठनों की ओर से दी जाती हैं.

ऐसे में सवाल ये पैदा होता है कि 'गजवा' किसे कहते हैं, और ये किस संदर्भ में इस्तेमाल किया जाता है.

'गजवा' एक प्रकार का धार्मिक युद्ध है, जिसका मकसद इस्लाम को फैलाना है.

इस युद्ध में शामिल इस्लामिक लड़ाकों को 'गाजी' कहा जाता है.

ऐसे ही गजवा-ए-हिंद का मतलब भारत में जंग के जरिये इस्लाम को फैलाना है.

आसान भाषा में समझें तो 'गजवा' का अर्थ जंग में गैर-मुस्लिमों की घरती को जीतकर वहां के लोगों का इस्लामीकरण करना है.