Aug 12, 2024, 11:30 PM IST

एकमात्र नर जानवर जो बच्चों को देता है जन्म

Anamika Mishra

दुनिया भर में अलग-अलग प्रजातियों वाले कई जानवर पाए जाते हैं. 

ये तो आम बात है कि एक मादा ही बच्चों को जन्म देती है और उनका पालन पोषण करती है. 

लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई नर जानवर बच्चों को जन्म देता है.

चलिए आज हम आपको उस जानवर के बारे में बताते हैं जो नर होकर भी बच्चों को जन्म दे सकता है.  

मां कई दिनों तक बच्चों को गर्भ में रखकर प्रसव पीड़ा सहन करती है.

हर जानवर की गर्भावस्था की अवधि अलग-अलग होती है.  

अगर किसी बेगम की कोई संतान होती थी तो उन्हें शाही पदवी दी जाती थी और दरबार में एक सम्मानित स्थान दिया जाता था. 

सिग्नैथिडे नाम की मछली के समूह में नर बच्चे पैदा कर सकते हैं. 

समुद्री घोड़ों को अंडे देने में 2-4 हफ्ते लगते हैं. एक समुद्री घोड़ा एक बार में 50 से 1,000 बच्चों को जन्म देता है.