Sep 23, 2024, 04:28 PM IST

कौन होते हैं अहमदिया मुस्लिम?

Aditya Prakash

अहमदिया समुदाय का निर्माण मिर्जा गुलाम अहमद ने किया था.

मिर्जा गुलाम अहमद का जन्म पंजाब के कादियान में हुआ था. इसी कारण इस पंथ के लोगों को कादियानी भी कहा जाता है.

अपने नए पंथ को लेकर मार्च 1889 में गुलाम अहमद ने लुधियाना में एक बैठक का आयोजन किया था.

इस बैठक में उन्होंने खुद को खलीफा घोषित किया था. 

वहां मौजूद बड़ी संख्या में लोगों ने गुलाम अहमद के विचार को स्वीकारा, और वो अहमदिया बन गए. 

इसके बाद अहमदिया जमात में अन्य लोग भी शामिल होते चले गए, और उनकी आबादी बढ़ती चली गई. 

दुनियाभर में अभी करीब 10 से 20 मिलियन अहमदिया लोग हैं. ये कुल मुस्लिम आबादी के 1 फिसद हैं.

इन्हें पाकिस्तान में खूब सताया जाता है, यहां तक कि वहां इन्हें मुसलमान भी नहीं माना जाता है. 

Disclaimer: हमारा स्टोरी केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.