Sep 17, 2024, 06:32 PM IST
क्या करते हैं Delhi की नई मुख्यमंत्री Atishi के पति
Kuldeep Panwar
दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना को Arvind Kejriwal के इस्तीफा देने पर AAP ने राज्य का नया मुख्यमंत्री घोषित किया है.
साल 2012 से आम आदमी पार्टी से जुड़ीं आतिशी का पार्टी विधायक दल की बैठक में चुना गया है. इसके बाद लोगों की दिलचस्पी उनकी निजी जिंदगी में बढ़ गई है.
हर कोई ये जानना चाहता है कि दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही आतिशी के परिवार में कौन-कौन हैं. उनके पति क्या करते हैं?
कालकाजी सीट से विधायक आतिशी के पति का नाम प्रवीण सिंह हैं, जिनके बारे में आतिशी ने 2020 के चुनाव में दिए एफिडेविट में जानकारी दी थी.
लाइमलाइट से दूर रहने वाले प्रवीण सिंह को आतिशी ने सोशल वर्कर बताया है, जिन्होंने IIT Delhi और IIM Ahmedabad से पढ़ाई की है.
प्रवीण सिंह को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में एजुकेटर व रिसर्चर भी बताया गया है. वे भारत और अमेरिका के कई बड़े संस्थानों में काम कर चुके हैं.
कॉलेज के दिनों से ही सामाजिक कामकाज में दिलचस्पी रखने वाले प्रवीण सिंह और आतिशी की मुलाकात भी इसी सिलसिले में हुई थी.
ग्राम स्वराज अभियान के तहत मध्य प्रदेश में एकसाथ काम करते समय दोनों की नजदीकियां बढ़ीं, जो बाद में शादी में बदल गई थी.
सद्भावना इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी के लिए काम कर चुके प्रवीण सिंह के बारे में संस्थान की वेबसाइट पर भी जानकारी दी गई है.
इस वेबसाइट के मुताबिक, प्रवीण सिंह 20 साल से ऐसे सामाजिक प्रयोगों में शामिल रहे हैं, जो अनौपचारिक शिक्षा पर आधारित हैं.
वेबसाइट के मुताबिक, प्रवीण फाइनेंशियल सिस्टम, फाइनेंस हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स और उसकी कमियों से जुड़े टॉपिक्स पर रिसर्च करते हैं.
2020 चुनाव में दिये एफिडेविट के हिसाब से आतिशी के पास 1.41 करोड़ रुपये और उनके पति के पास 81.42 लाख रुपये की संपत्ति है.
साल 2018-19 में आतिशी की कमाई 5.20 लाख रुपये सालाना थी, जबकि उन्होंने अपने पति प्रवीण की सालाना आय 3.71 लाख रुपये बताई थी.
Next:
महाभारत युद्ध के बाद विधवाओं का क्या हुआ था?
Click To More..