Jul 20, 2023, 04:32 PM IST

नाली साफ करने वाली IAS Nidhi Gupta को जानते हैं क्या आप?

Kuldeep Panwar

IAS Nidhi Gupta Vats उत्तर प्रदेश के बरेली नगर निगम की म्युनिसिपल कमिश्नर हैं.

निधि का फावड़े से नाली साफ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

दरअसल निधि बरेली के सुरेश शर्मा नगर में खराब सफाई व्यवस्था से नाराज थीं.

जांच के दौरान सफाई नायक को डांटते हुए उन्होंने खुद नाली की सफाई करके दिखाई है.

UPSC 2015 बैच की ऑल इंडिया नंबर 3 रैंक वाली निधि पहले भी अपने अंदाज से चर्चा में रही हैं.

निधि ने 5 बार सिविल सर्विस एग्जाम दिया था, जिसमें दो बार उन्होंने सफलता हासिल की है.

ऑल इंडिया तीसरी रैंक से पहले वे UPSC पास कर भारतीय राजस्व अधिकारी बन चुकी थीं.

निधि को डॉक्टर बनना था, पर एक एक्सीडेंट देख सिस्टम सुधारने वाला अफसर बनने की ठान ली.

बरेली में तैनाती से पहले निधि की पोस्टिंग उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग में विशेष सचिव पद पर थी.

निधि को पहली पोस्टिंग हरदोई जिले के CDO की मिली थी, जहां वे जल संचयन प्रोजेक्ट्स के लिए बेहद चर्चित रहीं.

निधि को हरदोई में उत्कृष्ट कामों के लिए तत्कालीन उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने भी सम्मानित किया था.

हस्तशिल्प कारीगरों को रोजगार देने के उनके बरेली अर्बन हाट प्रोजेक्ट की नेशनल लेवल पर चर्चा है.

निधि सफाई व्यवस्था को लेकर बेहद सख्त हैं, उन्हें बरेली की सफाई के लिए स्मार्ट सिटी इंडिया अवॉर्ड भी मिला है.

निधि दिल्ली के उत्तम नगर के मोहन गार्डन की निवासी हैं और विकासपुरी के ऑक्सफोर्ड स्कूल से पढ़ी हैं.

निधि ने 2009 में दिल्ली के नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी से इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी.

गाजियाबाद में IRS अफसर के तौर पर तैनाती से पहले निधि ने सॉफ्टवेयर कंपनी में भी काम किया है.

निधि को IAS बनने पर हरियाणा कैडर मिला था, पर शादी के बाद वे यूपी कैडर में शिफ्ट हो गई थी.

निधि गुप्ता की शादी 2015 में ही अनुराग वत्स से हुई है, जो उत्तर प्रदेश कैडर 2013 बैच के IPS अफसर हैं.

निधि के पिता मोहनलाल ग्रामीण विकास मंत्रालय में निदेशक थे, जबकि मां प्रियवंदा गृहिणी हैं.