Jan 1, 2024, 03:49 PM IST

कौन हैं IAS सोनिया मीना, जिनसे खौफ खाते हैं माफिया

Kavita Mishra

2013 बैच की आईएएस अधिकारी सोनिया मीना को मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले की कमान सौंपी गई है. जिसके बाद से उनके नाम की खूबी चर्चा हो रही है.

ऐसे में आइए जानते हैं कि IAS सोनिया मीना कौन हैं. जिनसे माफिया खौफ खाते हैं.

2013 बैच की आईएएस अफसर सोनिया मीना की छवि एक कड़क अफसर की है. 

वह मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं.

2013 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा क्रैक किया था, उसमें पूरे देश में 36वां रैंक आया था. 

नर्मदापुरम कलेक्टर बनने से पहले सोनिया मीना 2017 में छतरपुर की एसडीएम रही हैं.

छतरपुर में एसडीएम रहने के दौरान उनकी खूब चर्चा हुई थी. खनन माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आईएएस अफसर सोनिया मीना ने हड़कंप मचा दिया था.

 खनन माफिया ने उन्हें धमकी देने लगा था. इसके बाद भी वह नहीं झुकीं और शासन से अलग सुरक्षा की मांग की थी. 

घूमने-फिरने की शौकीन IAS सोनिया मीना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 16 हजार फॉलोवर्स हैं.