Jan 30, 2024, 09:57 PM IST

कौन है वो हसीना, जो सपा के टिकट पर देगी योगी को चुनौती

Kuldeep Panwar

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में अपने 16 कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा गोरखपुर के प्रत्याशी की है.

भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ कहलाने वाली गोरखपुर सीट पर सपा ने काजल निषाद को उतारा है, जो भोजपुरी सिनेमा और टीवी एक्ट्रेस हैं.

गुजरात के कच्छ जिले में जन्मी काजल निषाद को सबसे ज्यादा चर्चा कॉमेडी टीवी शो लापतागंज से मिली थी, जिसमें उन्होंने 'चमेली' का रोल किया था.

समाजवादी पार्टी ने उन्हें जिस गोरखपुर शहर में कैंडिडेट बनाया है, दरअसल काजल वहां की 'बहू' हैं. काजल के पति संजय निषाद गोरखपुर के रहने वाले हैं, जो पेशे से भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर हैं.

गोरखपुर इलाके में भोजपुरी सिनेमा का बेहद असर है. वहां के मौजूदा भाजपा सांसद रवि किशन भी भोजपुरी सिनेमा के नामी हीरो रहे हैं. हालांकि रवि किशन बॉलीवुड में भी चर्चित चेहरे हैं.

रवि किशन के अलावा गोरखपुर के करीब आजमगढ़ लोकसभा सीट पर भी भोजपुरी सिनेमा के एक और चर्चित चेहरे निरहुआ सांसद हैं, जिन्होंने भाजपा के टिकट पर सपा का यह किला भेदा था.

काजल को गोरखपुर सीट पर टिकट देकर अखिलेश यादव ने दोहरा दांव खेला है. एकतरफ भोजपुरी सिनेमा का आकर्षण काजल से जुड़ा है, वहीं निषाद वोट बैंक पर भी सपा की निगाह है.

काजल ने राजनीति में एंट्री साल 2012 के विधानसभा चुनाव में की थी, जब उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और हार गई थीं.

कांग्रेस छोड़कर काजल साल 2021 में सपा पहुंची थीं. अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 में उन्हें कैम्पियरगंज सीट से उतारा था, लेकिन यहां भी वे हार गई थीं.

अखिलेश यादव ने 2023 में गोरखपुर मेयर चुनाव में भी काजल निषाद को टिकट दिया था, लेकिन इस चुनाव में भी उन्हें हार मिली थी. अब एक बार फिर अखिलेश ने उन पर भरोसा जताया है.