Jul 24, 2024, 07:13 AM IST

मुकेश नहीं ये है अंबानी फैमिली में सबसे ज्यादा अमीर

Kuldeep Panwar

मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप अमीरों में 11वें नंबर पर हैं. उनके पास करीब 122 अरब डॉलर की संपत्ति उन्हें भारत में सबसे अमीर शख्स बनाती है.

मुकेश की अथाह दौलत का नजारा हाल ही में उनके बेटे अनंत अंबानी की शादी में दिखा है, जिस पर करीब 5 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

यदि कोई कहे कि मुकेश अंबानी के परिवार में ही एक शख्स ऐसा भी है, जो उनसे भी ज्यादा धन-दौलत वाला यानी ज्यादा अमीर है तो क्या बोलेंगे?

आप अंदाजा लगाएंगे कि मुकेश की पत्नी नीता अंबानी या तीनों बच्चों में से किसी एक के पास उनसे ज्यादा दौलत होगी, लेकिन आप गलत हैं. 

हम बात कर रहे हैं मुकेश की मां कोकिला बेन अंबानी की, जिनके पास रिलांयस इंडस्ट्रीज के सबसे ज्यादा शेयर हैं यानी वही असली मालिक हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज फाउंडर धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिला बेन के पास कंपनी के 1,57,41,322 शेयर हैं और वे 0.24 फीसदी की पार्टनर हैं.

साल 1955 में धीरूभाई की पत्नी बनीं कोकिलाबेन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को खड़ा करने में जो सपोर्ट किया था. उसके चलते उन्हें खूब शेयर मिलते थे.

कोकिलाबेन के पास कुल निजी संपत्ति करीब 18,000 करोड़ रुपये की है. बेहद सादा जीवन जीने वाली कोकिलाबेन रिलायंस की सबसे बड़ी इंडिविजुअल शेयर होल्डर हैं.

कोकिलाबेन सबसे बड़ी शेयर होल्डर होने के बावजूद कामकाज से सीधे नहीं जुड़ी हुई हैं, जबकि मुकेश, उनकी पत्नी व तीनों बच्चे रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ मेंबर हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी व नीता अंबानी की अपनी-अपनी शेयरिंग महज 0.12-0.12 फीसदी (75 लाख शेयर्स) ही है.

मुकेश-नीता के तीनों बच्चों आकाश, अनंत व ईशा अंबानी में से हर एक के पास भी 0.12 फीसदी शेयर हैं, जो उन्हें बराबर का पार्टनर बनाते हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज में अंबानी परिवार की कंबाइंड हिस्सेदारी 50.39 फीसदी की है, जबकि 49.61 फीसदी हिस्सा FII व पब्लिक शेयर होल्डर्स का है.