समुद्र में भी मिलता है शेर, खाता है अपने वजन से भी ज्यादा खाना
Kuldeep Panwar
जंगल में जाने पर आपको सबसे ज्यादा डर किस चीज से लगता है? निश्चित तौर पर आपको शेर के आने का ही डर सताता रहता होगा, जो सबकुछ चीर-फाड़कर खा जाता है.
ऐसे ही जब आप समुद्र में जाते हैं तो आपको किस चीज से सबसे ज्यादा डर लगता है? आप शायद शार्क मछली का नाम लेंगे, जो सबको खा जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि समुद्र में भी शेर पाया जाता है?
समुद्र में पाए जाने वाले शेर को Sea Lion कहा जाता है, जो जंगल के राजा शेर की ही तरह अपने समुद्र का राजा होता है और सबकुछ खा जाता है.
समुद्री किनारों पर पत्थरों या रेत के अंदर घर बनाकर रहने वाले स्टेलर सी-लॉयन औसतन 11 फीट लंबा होता है और इसका वजन करीब 2500 पाउंड (1100 किलोग्राम) तक हो सकता है.
सी-लॉयन को देखकर बहुत सारे लोग सील मछली होने का भ्रम पाल लेते हैं, लेकिन दोनों में बहुत अंतर है और सी-लॉयन सील के मुकाबले बेहद खतरनाक है.
सी-लॉयन का भी जंगलों के शेर की तरह बड़े पैमाने पर शिकार होता है, जिसके चलते WWF ने इसे लुप्तप्राय जीवों की श्रेणी में शामिल कर रखा है.
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 1100 किलोग्राम जैसे भारी-भरकम वजन वाला सी-लॉयन अपने वजन से भी ज्यादा बड़े जानवर का शिकार कर उसे खा जाता है.
इन्हें समुद्री शेर दरअसल एडल्ट मेल स्टेलर सी-लॉयन के भारी-भरकम शरीर और बेहद मोटी गर्दन पर जंगली शेर जैसे बालों का झुंड होने के कारण कहा जाता है.
सी-लॉयन अमेरिका के कैलिफोर्निया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के समुद्री इलाकों में बड़े पैमाने पर मिलते हैं. ये जहां होते हैं, वहां मछलियों का शिकार कर उनकी आबादी को कंट्रोल करते हैं.
समुद्री शेर समुद्र और धरती, दोनों जगह रह सकते हैं. इस कारण उन्हें धरती को उपजाऊ बढ़ाने में मददगार माना जाता है, क्योंकि समुद्र से आते समय उनके पैरों से लगकर बहुत सारे पोषक पदार्थ बाहर आते हैं.
सी-लॉयन की छह प्रजातियां दुनिया में पाई जाती हैं, जिनमें सबसे ज्यादा स्टेलर सी-लॉयन हैं. इनकी संख्या पूरी दुनिया में करीब 81 हजार बची हुई है. बाकी सभी प्रजातियां तेजी से लुप्त हो रही हैं.