Nov 13, 2023, 03:47 PM IST

कौन हैं सुएला ब्रेवरमैन, जिन्हें ऋषि सुनक ने किया बर्खास्त 

DNA WEB DESK

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन बर्खास्त कर दिया है. 

जिन्होंने पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति बहुत अधिक उदार होने का आरोप लगाया था.

आइए हम आपको बताते हैं कि सुएला ब्रेवरमैन कौन हैं... 

भारतीय मूल की बैरिस्टर सुएला ब्रेवरमैन को सितंबर 2022 को ब्रिटेन की नई गृह मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है.  

सुएला ब्रिटेन सरकार में पहले भी कई पदों पर काम कर चुकी थी. ब्रेवरमैन दो बच्चों की मां हैं. 

उनकी मां हिंदू तमिल और गोवा के मूल निवासी हैं. उनकी मां मॉरीशस से यूके चली गईं, जबकि उनके पिता 1960 के दशक में केन्या से चले गए. 

सुएला ब्रेवरमैन ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से लॉ में डिग्री हासिल की है. 2018 में उन्होंने रायल ब्रेवरमैन से शादी की थी. 

वह बौद्ध धर्म से ताल्लुक रखती हैं और नियमित रूप से लंदन बौद्ध केंद्र में जातीं हैं.  

उन्होंने भगवान बुद्ध के कथनों के धम्मपद ग्रंथ पर संसद में पद की शपथ ली थी.