Jun 7, 2024, 05:47 PM IST

मुगलों की 'नाक' कटवा कर ये Hindu रानी कहलाई 'नक्कटी'

Puneet Jain

हमारे देश में कई वीर सपूतों ने जन्म लिया है, जिन्होंने मुगलों को नाको तले चने चबवा दिए थे.

आज हम आपको ऐसी ही एक वीरांगना के बारे में बताएंगे, जिन्होंने मुगलों की नाक कटवाई थी.

हम गढ़वाल के राजा महिपत शाह की पत्नी रानी कर्णावती की बात कर रहे हैं, जिन्होंने अपने पति की मौत के बाद राज्य की कमान अपने हाथ में ली.

एक बार मुगल सेनापति नजाबत खान ने अपनी फौज के साथ गढ़वाल पर हमला कर दिया और दोनों के बीच भयंकर युद्ध हुआ.

रानी ने मुगल सेना को दोनों ओर से घेर लिया, जिसके बाद नजाबत खान को हथियार डालने पड़े और उसने आत्मसमर्पण कर दिया.

जीत के बाद रानी ने आदेश दिया कि गिरफ्त में मौजूद मुगल सैनिकों को जान बचाने के लिए अपनी नाक काटनी होगी, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया जाएगा.

जान बचाने के लिए नजाबत खान ने बड़ी ही शर्मिंदगी के साथ इस शर्त को स्वीकार किया, जिसके बाद रानी कर्णावती को नक्कटी के नाम से संबोधित किया जाने लगा.

इस घटना के बाद मुगलों ने कभी गढ़वाल राज्य की ओर आंख उठाकर नहीं देखा.