Feb 5, 2024, 10:49 AM IST

हिंदू राजकुमारी का बेटा था शाहजहां, क्यों उसकी मां से डरता था अकबर

Abhishek Shukla

मुगलों में सबसे प्रसिद्ध बदशाहों में से एक शाहजहां था. 

उसके बचपन का नाम खुर्रम था और उसकी मां का नाम जगत गोसाईं था. 

वह बिल्कीस कालनी के नाम से भी जानी जाती थीं.

जगत गोसाईं जोधपुर के मोटा राजा उदय सिंह की पुत्री थीं. अकबर खुर्रम को पसंद करता था.

खुर्रम को जगत गुसाईं से लेकर उसने लालन-पालन के लिए रुकैय्या बेगम को दे दिया.

जगत गुसाईं और रुकैक्या बेगम के बीच इसी वजह से मतभेद भी बढ़े.

उदय सिंह ने अपनी बेटी की शादी अकबर के बेटे जहांगीर से कर दी. राजपूतों ने इस शादी का विरोध किया.

उदय सिंह का तर्क था कि जहांगीर जोधाबाई की संतान है, इसलिए उसमें राजपूतों का खून है. इसलिए ये शादी जायज है.

अकबर डरता था कि कहीं शाहजहां हिंदुत्व की ओर न आगे बढ़ जाए.