Aug 8, 2024, 10:13 PM IST

फ्लाइट में क्यों बैन है नारियल ले जाना

Sumit Tiwari

आम तौर पर हवाई जहाज में यात्रा करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना पड़ता है. 

जब हवाई जहाज से यात्रा करते है तो कुछ चीजों ले जाने की पाबंदी होती है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्लाइट में नारियल ले जाना मना है.

ऐसा क्यों है कि फ्लाइट में यात्रा के दौरान नरियल नहीं ले जा सकते.

दरअसल दुबई समेत कई एयरलाइंस ने यात्रा के दौरान नारियल समेत कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया है. 

नारियल पर प्रितबंध की वजह बताते हुए कहा गया है, कि इसमें तेल होता है जो ज्वलनशील होता है.

नारियल के साथ-साथ  ब्लीचिंग पाउडर, माचिस, लाइटर, पेंट्स, बैटरी और कीटनाशक पर भी रोक लगाई गई है. 

भारतीय एयरलाइंस के अनुसार, हवाई यात्रा में सुरक्षा कारणों से नारियल को बैन किया है.