Oct 26, 2023, 11:48 PM IST

दुबई का सोना क्यों है पूरी दुनिया में मशहूर?

DNA WEB DESK

दुबई का जिक्र आते ही वहां की आलीशान इमारतें और अक्सर बेहतरीन शॉपिंग के बारे में बात की जाती है. 

क्या आप जानते हैं कि दुबई का सोना भी पूरी दुनिया में मशहूर है और भारत-पाकिस्तान ही नहीं और देशों से भी लोग वहां सोने की खरीदारी के लिए पहुंचते हैं.

जब भी कोई दुबई जाता है तो वह वहां से सोना खरीद कर लाना चाहता है. इसकी वजह है वहां सोने का सस्ता होना. 

दुबई में 1 ग्राम सोने का भाव 216.00 AED है. इस हिसाब से 10 ग्राम सोने का मूल्य 2160 AED (फरवरी 2023 की दर) हुआ. 

भारत की तुलना में दुबई में सोना आम तौर पर 15 से 25 फीसदी तक सस्ता मिलता है जो कि सोने की शुद्धता और कैरेट के आधार पर अलग-अलग हो सकता है.

दुबई के सोने की शुद्धता ज्यादा मानी जाती है. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दुबई का सोना बाकी देशों के मुकाबले काफी अच्छा होता है.

दुबई से सोना खरीदने का एक कारण यह भी है कि वहां सोने पर काफी बारीक, अरेबिक स्टाइल और बेहतरीन मीनाकारी का काम किया जाता है. 

वहां से सोना खरीदने पर भारतीयों को भारत से अलग डिजाइन मिल जाते हैं जो कि दिखने में बेहद खूबसूरत होते हैं और शुद्धता भी ज्यादा होती है.

हालांकि विदेश से सोना लाने की भी एक सीमा होती है. कस्टम ड्यूटी, सामान के साथ-साथ विदेश में रहने की अवधि पर भी निर्भर करती है.