Sep 15, 2024, 12:24 PM IST

कश्मीर के इस गांव का नाम 'बांग्लादेश' क्यों है?

Aditya Prakash

बांग्लादेश भारत का एक पड़ोसी देश है, लेकिन भारत के अंदर भी एक 'बांग्लादेश' है.

दरअसल कश्मीर के एक गांव का नाम बांग्लादेश है. आइए जानते हैं कि इस गांव का नामकरण कैसे हुआ.

ज़ुरिमान्ज़ कश्मीर के बांदीपोरा जिले में स्थित है. इसी गांव को लोग बांग्लादेश कहते हैं.

दरअसल ये गांव 1971 में बसा था, उसी साल भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद बांग्लादेश अपने वजूद में आया था.

यही वजह रही कि इस गांव का नाम बांग्लादेश रख दिया गया. 

ये गांव कश्मीर में वुलर झील के किनारे बसा हुआ है. भारत और विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य बन गया है.

ये गांव श्रीनगर से करीब 69 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. 

इस गांव में एक बोर्डवॉक भी है, जो वुलर झील के ऊपर स्थित माउंट हरमुख का खूबसूरत नजारा पेश करता है.

ये गांव सेल्फी के शौकीनों और फोटोग्राफरों के बीच एक लोकप्रिय आकर्षण बन गया है.