Oct 23, 2024, 01:19 AM IST

शराब से भरे गिलास को पैग ही क्यों कहते हैं?

Kuldeep Panwar

यदि आप शराब पीने बार में जाते हैं तो वहां बार टेंडर को आपने हाफ पैग, लार्ज पैग या पटियाला पैग जैसे शब्द इस्तेमाल करते सुना होगा.

क्या आपको पता है कि शराब पीने के लिए गिलास में कितनी मात्रा डाली जाएगी, इसे पैग में ही क्यों गिनते हैं यानी पैग ही पैमाना क्यों है?

यदि नहीं जानते तो कोई बात नहीं. ये बताइए कि गिलास में शराब की मात्रा बताने वाले पैग यानी Peg शब्द की फुल फॉर्म क्या है?

अरे दिमाग पर थोड़ा जोर डालिए, हो सकता है कि आपके याद आ जाए Peg की फुलफॉर्म क्या है. चलिए कोई बात नहीं हम बताते हैं.

Peg की फुलफॉर्म ऐसी है, जिसे सुनते ही आपकी हंसी छूट जाएगी. इससे शराब को मापना क्यों शुरू किया गया, यह भी आप जान जाएंगे.

Peg की फुलफॉर्म आपको किसी डिक्शनरी में नहीं मिलेगी. एक इंस्टाग्राम रील्स में इसकी मजाकिया फुलफॉर्म बताई गई है, जो हंसा देती है.

इस इंस्टाग्राम रील्स में कहा गया है कि शराब के पैग की फुल फॉर्म Precious Evening Glass होती है यानी शाम का बेहद कीमती गिलास.

सोशल मीडिया पर पैग की फुलफॉर्म बेहद वायरल हो रही है, जिसे पढ़कर लोग हंसने के बाद खुद इसकी असली फुलफॉर्म तलाशने में जुट जाते हैं.

अरे क्या हुआ, कहीं आपने डिक्शनरी नहीं खोल ली है. खैर आप भी ढूंढते रहिए. वैसे Peg की इस फुलफॉर्म की DNA HINDI पुष्टि नहीं करता है.