Dec 19, 2023, 10:20 PM IST

इस वजह से स्पेस में नहीं यूज कर सकते पेन-पेंसिल 

DNA WEB DESK

आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ याद है? साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान एक छात्र बने हैं. 

इस फिल्म का एक सीन आप में से अधिकतर लोगों को याद होगा, जिसमें बोमन ईरानी द्वारा अभिनीत कॉलेज के डीन, जहां उन्होंने पढ़ाई की थी.

 वहां उन्होंने पूछा था कि अंतरिक्ष में जाते समय सस्ती पेंसिल के बजाय स्पेस पेन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है.

ये तो हो गई फिल्म की बात लेकिन की सच में आप इसका जवाब जानते हैं? चलिए हम आपको इसका जवाब बताते हैं. 

जो पेन धरती पर काम करते हैं, वो स्पेस में काम नहीं कर सकते क्योंकि ग्रेविटी के चलते पेन की स्याही नीचे की ओर नीब में ढलकती है और पेन लिखता है. 

इस वजह से साल 1969 से अंतरिक्ष यात्री स्पेस में स्पेस पेन का प्रयोग करते आ रहे हैं. 

 फिशर पेन कंपनी ने साल 1968 में स्पेस पेन को बनाया था. 

 ये पेन आसानी से जीरो ग्रैविटी में इस्तेमाल हो सकते हैं.

आज की तारीख में यही कंपनी स्पेस के लिए पेन बनाती है.