Oct 15, 2024, 04:38 PM IST

अरब देशों को क्यों नहीं जात पाए थे मुगल

Aditya Prakash

भारत समेत पूरे दक्षिण एशिया के ज्यादातर हिस्सों पर मुगलों का राज था. 

चाहे वो पश्चिम में सिंध का इलाका हो या पूर्व में मौजूद बंगाल प्रांत हो. उत्तर में कश्मीर और अफगान के इलाके हों या दक्षिण में दक्कन हो.

मुगलिया सल्तनत हर तरफ मौजूद थी. उनका दबदबा पूरे खित्ते में फैला हुआ था.

ऐस में सवाल उठता है कि मुसलमानों की सबसे पवित्र धरती अरब पर मुगलों की हुकूमत क्यों नहीं कायम हो सकी.

दरअसल अरब देशों पर मुगलों की हुकूमत इसलिए नहीं कायम हो सकी, क्योंकि वो उस समय के भारत और अरब के बीच ईरान मौजूद था.

मुगल अपनी तमाम कोशिशों के बाद भी ईरान पर कब्जा नहीं कर सके.

ईरान मुगलों पर इसलिए ज्यादा ताकतवर साबित हो रहे थे, क्योंकि उनके पास बेहतर तोपें और दूसरे हथियार मौजूद थे.