Jun 9, 2023, 12:20 AM IST

20 Most Polluted City List में 14 भारतीय शहर, कहीं आपकी सिटी तो शामिल नहीं 

Kuldeep Panwar

साल 2022 में दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित रहे 20 शहरों में पाकिस्तान का लाहौर पहले और चीन का होटान दूसरे नंबर पर है.

भारत की चिंता लिस्ट में 20 में से 14 शहर भारतीय होना है, जिनमें हरियाणा का इंडस्ट्रियल सिटी भिवाड़ी सबसे ऊपर है.

भिवाड़ी को वर्ल्ड में तीसरा, जबकि दिल्ली को चौथा, जबकि पाकिस्तान का पेशावर 5वां सबसे प्रदूषित शहर आंका गया है.

भारत के दरभंगा (6), असोपुर (7), नई दिल्ली (9), पटना (10), गाजियाबाद (11), धारूहेड़ा (12), छपरा (14) भी लिस्ट में हैं.

इनके अलावा मुजफ्फरनगर (15), ग्रेटर नोएडा (17), बहादुर गढ़ (18), फरीदाबाद (19), मुजफ्फरपुर (20) भी भारतीय शहर हैं.

स्विस एयर क्वालिटी टेक्नोलॉजी कंपनी IQAir की एनुअल वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट में यह लिस्ट जारी की गई है.

भारत के लिए राहत की बात दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित देशों की सूची में उसका नीचे खिसकना कही जा सकती है.

मोस्ट पॉल्यूटड कंट्रीज लिस्ट में भारत साल 2021 के 5वें नंबर के मुकाबले साल 2022 में तीन स्थान नीचे 8वें नंबर पर है.

चैड को दुनिया का सबसे प्रदूषित देश आंका गया है, जबकि इराक, पाकिस्तान, बहरीन और बांग्लादेश टॉप-5 के अन्य देश हैं.